गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

जहाँ सब हैं उसमें होकर भी मुक्त होना जीने की कला है ...








मौसम के बदलाव में कुछ अस्वस्थ रहा तो अनुपस्थित रहा . सूत्रधार हूँ = पर इन्सान ही हूँ , तो क्षमा का हकदार भी हूँ . आज मस्तिष्क में एक हलचल सी हुई और कई नाम कई चेहरे मुझे पुकारने लगे - सबसे पहला चेहरा जो बिजली की तरह प्रस्फुटित हुआ उनका नाम है सुमन सिन्हा . रीजेंट थियेटर , आर्ट ऑफ़ लिविंग , परिकल्पना , वटवृक्ष , परिक्रमा काव्य-संग्रह . इनको भी देखा था मैंने सम्मान के मंच पर = इनके ब्लॉग  Main hoon... से आप सब लगभग परिचित होंगे . आपने भी पढ़ा होगा इनका लिखा , = ये जीवन की कला सिखाते हैं ! शिक्षक वही होता है , जिसने सीख लिया हो . सिखाता वही है , जिसने जान लिया हो = पर मैंने विरोधाभास देखा है . कहीं ये आम इन्सान से दिखते हैं , कहीं खुद में उलझे , कहीं ईश कहीं प्रश्न !

इनकी एक रचना आत्म - केन्द्रित   मेरे हर नज़रिए का पुष्टिकरण करेगी . विस्तार में भी संकुचन , सत्य में असत्य . जहाँ सब हैं उसमें होकर भी मुक्त होना जीने की कला है , अन्यथा भटकाव है . 

16 टिप्‍पणियां:

  1. भटकाव ही आधार है सत्य को पाने का ... अपना अपना नजरिया है !

    जवाब देंहटाएं
  2. जहाँ सब हैं उसमें होकर भी मुक्त होना जीने की कला है ...

    उत्कृष्ट लेखन..सुमन जी से परिचय तो हुआ ही...
    शुक्रिया..

    जवाब देंहटाएं
  3. sunder prastuti ke saath aapne accha parichay diya hai suman ji ka .......SADAR

    जवाब देंहटाएं
  4. भटकाव होता है तो कुछ खोजने की इच्छा और संभावना होती है ...

    जवाब देंहटाएं
  5. परिचय की इस कड़ी में जाना ... ये जीवन की कला सिखाते हैं ! शिक्षक वही होता है , जिसने सीख लिया हो . सिखाता वही है , जिसने जान लिया हो ... आपके यह गहनता लिए विचार सार्थकता भरे हैं .. प्रस्‍तुति के लिए आपका आभार ...

    जवाब देंहटाएं
  6. suman jee ka vyaktitwa ham dekh chuke hain...!! ek prabhavshali vyaktitwa aur us se bhi prabhavshali rachna...:))

    जवाब देंहटाएं
  7. सुमन जी का ब्लॉग पढ़तीं रहती हूँ ..यहाँ आज, सूत्रधार जी ,आपके द्वारा दिया गया परिचय बहुत बढ़िया रहा ....बधाई एवं शुभकामनायें.....

    जवाब देंहटाएं
  8. संक्षिप्त और सुन्दर प्रस्तुति .

    जवाब देंहटाएं

सूत्रधार आप सभी के विचारों का स्‍वागत करता है ...